2016-03-07
'अम्बेडकर चिंतन और हिंदी साहित्य' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
दिनाँक 17-18 मार्च 2016 को अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, लोथियन रोड, कश्मीरी गेट परिसर में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 125वीं वर्ष जयंती के उपलक्ष्य पर 'अम्बेडकर चिंतन और हिंदी साहित्य' विषय से सम्बंधित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है । इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित साहित्यकारों के सम्मिलित होने की अनुमति प्राप्त हो चुकी है । इस कार्यक्रम में शोधार्थियों के शोध-पत्र ( पंजीकरण के साथ) भी आमंत्रित हैं । इच्छुक शोधार्थी अम्बेडकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.aud.ac.in या संगोष्ठी संयोजक से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
शोध-पत्र हेतु प्रस्तावित विषय हैं
उपर्युक्त विषयों में से किसी एक विषय का चयन आप अपने शोध-पत्र के लिए कर सकते हैं ।
नोट : पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित हैं । इच्छुक शोधार्थियों के लिए 500 रु. एवं प्राध्यापकों के लिए 1000 रु. पंजीकरण शुल्क है । शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों से अनुरोध है कि वह बैंक ड्राफ्ट के द्वारा ही शुल्क का भुगतान करें । बैंक ड्राफ्ट – Registrar Ambedkar University Delhi, Payble at Delhi के नाम से ही स्वीकृत किया जाएगा । नकद किसी भी दृष्टि से मान्य नहीं है । पंजीकरण पत्र अम्बेडकर विश्ववद्यालय दिल्ली की वेबसाइट www.aud.ac.in पर उपलब्ध है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15/03/2016 है । पंजीकरण पत्र के साथ शोध-पत्र भी संलग्न करना आवश्यक है ।
Address:
SLS Office, Room No. 57 B
Ambedkar University Delhi,
Lothian Road, Kashmere Gate Campus
Delhi - 110006
संयोजक
डॉ. सत्यकेतु सांकृत
satyaketu@aud.ac.in
मो. - 8826252403